भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हर किसी की आँख का सपना है घर / अजय अज्ञात
Kavita Kosh से
हर किसी की आँख का सपना है घर
हर किसी को कब मगर मिलता है घर
काट देते ज़िंदगी फ़ुटपाथ पर
बेघरों के ख़्वाब में पलता है घर
प्यार बिन बुनियाद कच्ची रह गई
नफ़रतों की आग में जलता है घर
हो दुआएं जब बड़ों की साथ में
फूलताफलता सदा रहता है घर
आपसी विश्वास जब से हट गया
क्या बताएं दोस्तो कैसा है घर