भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हर कोई पूछेगा मुझसे मैं जिधर ले जाऊंगा / मेहर गेरा
Kavita Kosh से
हर कोई पूछेगा मुझसे मैं जिधर ले जाऊंगा
मैं उजड़ते शहर का एहसास धर ले जाऊंगा
मुस्कुराहट का लबादा ओढ़कर इस शहर में
ज़ख़्मे-दिल कब तक छुपाऊंगा किधर ले जाऊंगा
रास्ते में धूप की शिद्दत से बचने के लिए
मैं सफ़र में साथ एहसासे-शजर ले जाऊंगा
तेज़ हो जायेगी दरिया की रवानी उस तरफ
मेहर मैं अपने सफीने को जिधर ले जाऊंगा।