भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हर खुशी की आँख में आँसू मिले / जहीर कुरैशी
Kavita Kosh से
हर खुशी की आँख में आँसू मिले
एक ही सिक्के के दो पहलू मिले
कौन अपनाता मिला दुर्गंध को
हर किसी की चाह है ,खुशबू मिले
अपने—अपने हौसले की बात है
सूर्य से भिड़ते हुए जुगनू मिले
रेत से भी तो निकल सकता है तेल
चाहता है वो, कहीं बालू मिले
आँकिए उन्माद मत तूफान का,
सैंकड़ों उखड़े हुए तंबू मिले
जिसने दाना डाल कर पकड़ी बटेर
हाँ, उसी की जेब में चाकू मिले
नाव को खेना तभी संभव हुआ
जब किसी मल्लाह को चप्पू मिले.