भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हर सिम्त तमाशा ही ज़माने में रह गया / सिया सचदेव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हर सिम्त तमाशा ही ज़माने में रह गया
हर कोई अपना आप गिनाने में रह गया

इल्ज़ाम सिर्फ़ मुझपे लगाता रहा है वो
मेरा ही नाम सारे ज़माने में रह गया ?

दुनिया में नफरतों के अलावा है और कुछ
क्या बस ख़लूस मेरे घराने में रह गया ?
कब की निकाल दी है ये दुनिया तेरे लिए
इक तेरा नाम दिल के ख़ज़ाने में रह गया

हासिल हुई थी, उसने मगर खो दिया मुझे
फिर उसके बाद वो मुझे पाने में रह गया

खिड़की पे बैठी सोच रही थी वो कुछ कहे
गाड़ी चली वो हाथ हिलाने में रह गया

मंज़िल पे गामज़न थे ये मेरे क़दम सिया
वो रस्ते से मुझको हटाने में रह गया