भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हालीवुड / बैर्तोल्त ब्रेष्त / मोहन थपलियाल
Kavita Kosh से
रोज़ाना
रोटी कमाने की ख़ातिर
मैं बाज़ार जाता हूँ,
जहाँ झूठ ख़रीदे जाते हैं
उम्मीद के साथ
मैं विक्रेताओं के बीच
अपनी जगह
बना लेता हूँ।
(1941-47)
मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : मोहन थपलियाल