भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हैं बे-नियाज़-ए-ख़ल्क तिरा दर है और हम / 'रशीद' रामपुरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हैं बे-नियाज़-ए-ख़ल्क तिरा दर है और हम
तेरी गली है ख़ाक का बिस्तर है और हम

सजदों से रात दिन के है तौहीन-ए-बंदगी
सर तोड़ने के वास्ते पत्थर है और हम

इस ख़ौफ़ से कि पाँव न खुल जाए ग़ैर का
दिन रात कू-ए-यार का चक्कर है और हम

कैसा ख़ुलूस किस की मोहब्बत कहाँ का इश्क़
महशर में दामन-ए-बुत-ए-ख़ुद-सर है और हम

गो हर्फ़ हर्फ़ डाल दिया उन के कान में
आगे ‘रशीद’ अपना मुक़द्दर है और हम