भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हो गई हैं खिड़कियाँ दीवार / रामकुमार कृषक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हो गई हैं खिड़कियाँ
दीवार
घुटता दम
धुऍं से भर गया भेजा,

हमारी शान फिर भी हम !

आँख की पुतली
अमावस हो गई है
दे नहीं पाता दिखाई तिल
अन्धेरा
बो गई है,

हमारी तान फिर भी हम !

प्राण की ठठरी
सजावट हो गई है
दे नहीं पाता दिखाई दिल
अदावत
बो गई है,

हमारी आन फिर भी हम !

9 अक्तूबर 1975