भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हो गयी अंधी है मद में चूर सत्ता / डी. एम. मिश्र
Kavita Kosh से
हो गयी अंधी है मद में चूर सत्ता
यूँ कभी देखी न थी बेनूर सत्ता
छान छप्पर तो तुम्हारे पास भी है
बेदख़ल उससे न कर दे क्रूर सत्ता
ये किसी की भी नहीं सुनती यकीनन
बेलगामी हिटलरी मगरूर सत्ता
जो ग़रीबों के न हित की बात करती
वेा हमें बिल्कुल नहीं मंज़ूर सत्ता
क्यों नहीं उसको उड़ा देते हवा में
जो हमारी पहुँच से है दूर सत्ता