भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सुनते नहीं हैं पाँव की आहट कहीं से हम / गुलाब खंडेलवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह= सौ गुलाब खिले / गुलाब खं…)
 
पंक्ति 13: पंक्ति 13:
 
फिर से शुरू करेंगे कहानी वहीं से हम
 
फिर से शुरू करेंगे कहानी वहीं से हम
  
कहते हो जिसको प्यार, खुमारी थी नींद की  
+
कहते हो जिसको प्यार, ख़ुमारी थी नींद की  
 
सपना चुराके लाये थे कोई कहीं से हम
 
सपना चुराके लाये थे कोई कहीं से हम
  

04:09, 4 जुलाई 2011 का अवतरण


सुनते नहीं हैं पाँव की आहट कहीं से हम
बाज़ आये उनके प्यार की ऐसी 'नहीं' से हम

अबकी न ज़िन्दगी को परखने में होगी भूल
फिर से शुरू करेंगे कहानी वहीं से हम

कहते हो जिसको प्यार, ख़ुमारी थी नींद की
सपना चुराके लाये थे कोई कहीं से हम

जाओ जहाँ भी सुख से रहो, हमको भूलकर
धारा है तेज, लौट रहे हैं यहीं से हम

इतने चुभे हैं प्यार में काँटें गुलाब को
उठती है हूक जब भी झुकाते कहीं से हम