भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"प्यार में यों भी जीना हुआ / गुलाब खंडेलवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 11: पंक्ति 11:
  
 
चैन था मर भी जाते कभी
 
चैन था मर भी जाते कभी
यह तो मर-मर के जीना हुआ  
+
यह तो मर-मरके जीना हुआ  
  
 
हमको तलछट मिला अंत में  
 
हमको तलछट मिला अंत में  

01:40, 12 अगस्त 2011 के समय का अवतरण


प्यार में यों भी जीना हुआ
आँखों-आँखों ही पीना हुआ

चैन था मर भी जाते कभी
यह तो मर-मरके जीना हुआ

हमको तलछट मिला अंत में
वह भी औरों से छीना हुआ

शेर वैसे तो कुछ भी नहीं
जड़ गया तो नगीना हुआ

वह तो बस मुस्कुरा भर दिए
ख़ून अपना पसीना हुआ

अब तो पतझड़ है शायद! गुलाब
ठाठ पत्तों का झीना हुआ