भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"दिल चीख पड़ा दिल में मेरे आग लगा दी / मनु भारद्वाज" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनु भारद्वाज |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <Poem> दिल चीख पड़ा दि…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
20:54, 28 अगस्त 2011 के समय का अवतरण
दिल चीख पड़ा दिल में मेरे आग लगा दी
ये किसने मेरे दर्द को आवाज़ लगा दी
आँखों से नींद उड़ गई, दिल से सुकूँ गया
तुमने तो जिंदगी में मेरी आग लगा दी
साक़ी की निगाहों का ता'असुर था न रुका
हालाके अहले-होश ने भी मुझको सदा दी
दीवाने से जो -" पूछा बता जिंदगी है क्या ?"
उसने शमा जलाई और हंसके बुझा दी
होकर करीब कितने रहे दूर-दूर आप
फुरक़त की मुझे आपने बेवजह सजा दी
आँखों ने कह दिया है 'मनु' तेरे दिल का हाल
जो बात छुपानी थी वही बात बता दी