भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"वक्ते-रुखसत कोई भी आया न था / मनु भारद्वाज" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनु भारद्वाज |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}} <Poem> वक्ते-रुखसत को…)
 
(कोई अंतर नहीं)

10:27, 3 सितम्बर 2011 के समय का अवतरण

वक्ते-रुखसत कोई भी आया न था
इस जहाँ में क्या कोई अपना न था

आपकी यादें तो मेरे साथ थीं
मै तो तन्हा रहके भी तन्हा न था

आदतन ही बस मेरा सर झुक गया
दरहकीक़त ये कोई सजदा न था

आपके आने से खुशबु छा गई
वर्ना मेरा घर कभी महका न था

उम्र भर दुनिया के काम आता रहा
मैंने अपने वास्ते सोचा न था

ऐ 'मनु' वो जाते-जाते कह गए
जान लो अपना कोई रिश्ता न था