भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बीस बच्चो वाला बाप / शैल चतुर्वेदी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
(एक अन्य सदस्य द्वारा किया गया बीच का एक अवतरण नहीं दर्शाया गया)
पंक्ति 4: पंक्ति 4:
 
|संग्रह=चल गई / शैल चतुर्वेदी
 
|संग्रह=चल गई / शैल चतुर्वेदी
 
}}
 
}}
 +
{{KKVID|v=4AF-8Q6febg}}
 
<poem>
 
<poem>
 
प्रदर्शनी में
 
प्रदर्शनी में

11:22, 1 सितम्बर 2013 के समय का अवतरण

यदि इस वीडियो के साथ कोई समस्या है तो
कृपया kavitakosh AT gmail.com पर सूचना दें

प्रदर्शनी में
एक तम्बू के सामने
जोकर लगा था चिल्लाने में-
"आइए
बीस फुट लम्बा सांप देखिये एक आने में।"

तभी एक सज्जन पधारे
आधे पके थे
आधे कच्चे
साथ में थे बीस बच्चे

जोकर बोला - "बाहर क्यों खड़े हैं आप
भीतर देखिए बीस फुट लम्बा सांप
तोता गाता है
फ़िल्मी गाना
टिकिट सिर्फ एक आना।"

सज्जन बोले-"मेरे साथ तो बीस बच्चे हैं"
जोकर बोला-"बहुत अच्छे हैं
ये सब क्या आपके है?"
सज्जन बोले-
"जी हाँ, मुझ बदनसीब बाप के है।"
जोकर बोला-"जल्दी आइए
अपने बच्चों सहित
भीतर जाइए।"

सज्जन के भीतर जाते ही
जोकर प्रसन्न दीखने लगा
ज़ोरो से चीखने लगा-
"आइए, आइए
केवल दो आने में
तमाशे का मज़ा उठाइए
बीस फुट लंबा सांप देखिये
और साथ में
बीस बच्चों वाला बाप देखिये।"