भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जो कुद्रत की इस पर इनायत न होती / देवी नांगरानी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवी नांगरानी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:19, 9 अप्रैल 2014 के समय का अवतरण

जो कुदरत की इस पर इनायत न होती
ज़मीं इस कदर ख़ूबसूरत न होती

नज़ारे न होते, नज़ाकत न होती
अगर ज़िन्दगी में मुहब्बत न होती

अगर चाँद-सी होती बेजानो-वीरां
तो धरती पे जीने की सूरत न होती

न होतीं अगर शोख-चंचल अदाएँ
कयामत से पहले क़यामत न होती

खुले हाथ उसकी अताएँ हैं, वरना
मुझे माँगने की ये आदत न होती

दिलों में सदा पाक जज़्बे उमड़ते
अगर सोच में कुछ कसाफ़त न होती

यकीं होता ‘देवी’ को तेरी वफ़ा पर
जो दुश्मन की इसमें शरारत न होती