भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पांव भर बैठने की जमीन / लक्ष्मीकान्त मुकुल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लक्ष्मीकान्त मुकुल |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
 
पंक्ति 3: पंक्ति 3:
 
|रचनाकार=लक्ष्मीकान्त मुकुल
 
|रचनाकार=लक्ष्मीकान्त मुकुल
 
|अनुवादक=
 
|अनुवादक=
|संग्रह=लाल चोंच वाले पंछी /  
+
|संग्रह=लाल चोंच वाले पंछी / लक्ष्मीकान्त मुकुल
 
}}
 
}}
 
{{KKCatKavita}}
 
{{KKCatKavita}}
पंक्ति 14: पंक्ति 14:
 
किसी वारदात का वहां अता-पता तक नहीं
 
किसी वारदात का वहां अता-पता तक नहीं
 
चमघींचवा खुश दिख रहा है इन दिनों
 
चमघींचवा खुश दिख रहा है इन दिनों
उध्ेड़ते हुए मरे पशुओं की आखिरी खाल
+
उधेड़ते हुए मरे पशुओं की आखिरी खाल
 
हड्डी बीनने वाले लोग
 
हड्डी बीनने वाले लोग
 
अदहन पर चढ़ी दाल में नमक सिझा रहे हैं
 
अदहन पर चढ़ी दाल में नमक सिझा रहे हैं

21:16, 25 जून 2014 के समय का अवतरण

यहां अब नहीं हो रही हैं सेंध्मारियां
बगुले लौट रहे हैं देर रात अपने घोसले में
पहुंचा रहे हैं कागा परदेश तक संदेशा
कई सालों से गूंजी नहीं है
उल्लुओं की चीत्कार
किसी वारदात का वहां अता-पता तक नहीं
चमघींचवा खुश दिख रहा है इन दिनों
उधेड़ते हुए मरे पशुओं की आखिरी खाल
हड्डी बीनने वाले लोग
अदहन पर चढ़ी दाल में नमक सिझा रहे हैं
राह चलते पेड़ के पत्ते झड़ने लगे हैं
खेतों में दम तोड़ती नदियां
सोख ले रही हैं पहली ही घूंट में पानी की धर
बादलों के टुकड़े
बझ रहे हैं आंख मिचौनी के खेल में
मकई की लंबी गांछों की ओट में दुबका
कोई भूल नहीं पाता गांव की पतली पगडंडी
कबूतरों के झुंड आकाश में घूमने चले जा रहे हैं
क्षितिज के पार सुनने लहरों का संगीत
गेंहूं के चौड़े खेतों के बीच
नहीं दिखता बिजू का तना हुआ लोहबान
मेंड़ों पर जाते ही उतर आयी है
पशुओं की तीखी भूख
खाली शाम में अब किसान
बतरस में नहीं उलझे हैं इन दिनों
वे गुनगुना रहे हैं धन ओसाने के गीत
सुनाई देने लगी है शिवाला से
घंटियों के टुनटुनाने की आवाज
वैसे ही लौट रही हैं आस्था की पुरानी यादें
चलें हम भी लादे कन्धें पर उम्मीदों के पठार
जैसे मुंह अंधेरे में उड़ती चिड़िया
आखिर खोज ही लेती है
पांव भर बैठने की जमीन।