भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"वह मेरी मेरी माँ ही सकती है / कुमार मुकुल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(वह मेरी मां ही हो सकती है)
 
 
(इसी सदस्य द्वारा किया गया बीच का एक अवतरण नहीं दर्शाया गया)
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार मुकुल|संग्रह=परिदृश्य के भीतर }} {{KKCatKavita}} <poem>  
+
{{KKGlobal}}
 +
{{KKRachna
 +
|रचनाकार=
 +
|अनुवादक=
 +
|संग्रह=परिदृश्य के भीतर / कुमार मुकुल
 +
}}
 +
{{KKCatKavita}}
 +
<poem>
 
तारों की मद्धि‍म आंच में पका हुआ  वह जो चेहरा है
 
तारों की मद्धि‍म आंच में पका हुआ  वह जो चेहरा है
 
वह मेरी का ही हो सकता है
 
वह मेरी का ही हो सकता है
पंक्ति 34: पंक्ति 41:
 
मेरे भय को।
 
मेरे भय को।
 
1993
 
1993
 
 
</poem>
 
</poem>

13:21, 30 सितम्बर 2014 के समय का अवतरण

तारों की मद्धि‍म आंच में पका हुआ वह जो चेहरा है
वह मेरी का ही हो सकता है
पता नहीं पहले कौन पैदा हुआ था, वह या मैं
शायद मैं ही गया था अपनी बाहों के बल
उसके वक्षों तक और उसके आंचल में दूध उतर आया था
वह मेरा ही रंग था जिसकी छाया जब पडी थी
उसकी धूपहली आंखों पर
तो उग आयी थी वहां करूणा की छांह
उसकी शोखी उसकी चंचलता के मार तमाम रंग
चुरा लाया था मैं ही
धीरता की स्याह स्लेट पट्टी
बाकी रह गयी थी उसके पास
अपनी उधेडबुनें घि‍स घ‍िसकर
जिसे मैंने धूसर बना डाला था
धरती की तरह

बां.... यह संबोधन
पहली बार उतरा था मेरी ही आंखों में
उसने सुधारा भर था कर दिया था मां...

सुनहले पाढ की कत्थई साडी में
सूर्य को अर्ध्य देती
वह मेरी मां ही हो सकती है
उसकी आंखों की पवित्रता में
अक्सर डूबने लगता है अग्नि‍वर्ण सूर्य
उसको देख लगता है ईश्वर अभी जिंदा है और
समय के पाखंड से घबराकर
जा छुपा है उसकी आंखों में
वह मेरी मां ही हो सकती है
मेरी कविताओं के तमाम रंगों से ज्यादा
और लकदक रंगों की साडियां हैं उसकी
छुपा लेती हैं जो मुझाके मेरी लज्जा को
मेरे भय को।
1993