"मैं पिय के गुनगन गाऊँ री! / स्वामी सनातनदेव" के अवतरणों में अंतर
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=स्वामी सनातनदेव |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पन्ना बनाया) |
Sharda suman (चर्चा | योगदान) |
||
पंक्ति 27: | पंक्ति 27: | ||
मेरे पिया बिनु कहूँ न कुछ भी, मैं आप न कुछ रह जाऊँ री!॥मैं आप0॥ | मेरे पिया बिनु कहूँ न कुछ भी, मैं आप न कुछ रह जाऊँ री!॥मैं आप0॥ | ||
</poem> | </poem> | ||
− |
15:48, 25 नवम्बर 2014 के समय का अवतरण
ध्वनि, व्रज के लोकगीत, कहरवा 18.7.1974
मैं पिय के गुनगन गाऊँ री! मैं पिय के गुनगन गाऊँ।
मेरे पिया मेरे हिये बसत हैं, मैं सुमिरि-सुमिरि सचुपाऊँ री!मैं0॥
मेरे पिया को सकल पसारो मैं देख दंग रह जाऊँ री! मैं देख0॥
मेरे पिया अग-जग के नायक, मैं उनके बल गरबाऊँ री!॥मैं उनके0॥
मेरे पिया दीनन के पालक, मैं निज में दैन्य जगाऊँ री!॥मैं निज में0॥
मेरे पिया करुना के सागर, मैं निर्भय गुनगन गाऊँ री!॥मैं निर्भय0॥
मेरे पिया हैं सब के स्वामी, मैं सबसे नेह निभाऊँ री!॥मैं सबसे0॥
मेरे पिया हैं रसिक सिरोमनि, मैं उनकों नाचि रिझाऊँ री!॥मैं उनको0॥
मेरे पिया हैं खेल-खिलारी, मैं निजको गेंद बनाऊँ री!॥मैं निज को0॥
मेरे पिया हैं अग-जग प्रेरक, मैं उनको जन्त्र कहाऊँ री!॥मैं उनको0॥
मेरे पिया हैं प्रीति-भिखारी, मैं अनुदिन प्रीति बढ़ाऊँ री!॥मैं अनु0॥
मेरे पिया ही को है सब कुछ, मैं अपनो कछू न पाऊँ री!मैं अपनो0॥
मेरे पिया हैं दुरगुन-द्वेषी, मैं दुरगुन सों घबराऊँ री!॥मैं दुरगुन0॥
मेरे पिया सन्तन के प्रेमी, मैं सन्त-सरन में जाऊँ री!॥मैं सन्त0॥
मेरे पिया ही तो हैं सब कुछ, मैं निजको अलग न पाऊँ री!॥मैं निज0॥
मेरे पिया बिनु कहूँ न कुछ भी, मैं आप न कुछ रह जाऊँ री!॥मैं आप0॥