भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"उन्माद / शरद कोकास" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शरद कोकास |अनुवादक= |संग्रह=हमसे त...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

00:03, 1 जुलाई 2016 के समय का अवतरण

पागल हो जाओगे तुम मेरे साथ
उसने कहा
भटकोगे आवारा बादल की तरह
बस बरस नहीं पाओगे

ताकोगे आसमान की ओर
जैसे अगले ही क्षण
उसे बाँहों में भर लोगे

लट्टू बनकर नाचते रहोगे
संवेदना की कील पर
तेज़ गति की रेल बनकर
दौड़ते रहोगे
समाज की पुरानी पटरियों पर

बोलते रहोगे
सात समन्दर पार की
न समझ में आनेवाली भाषा

फिर बैठ जाओगे चुपचाप
युद्ध के बाद थमी
बन्दूकों की मानिन्द।

-1996