भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"प्रायश्चित / जयप्रकाश मानस" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जयप्रकाश मानस |संग्रह=होना ही चाहिए आंगन / जयप्रकाश मा...)
 
(कोई अंतर नहीं)

19:21, 3 मार्च 2008 के समय का अवतरण

मन को कोना-कोना

साफ़-सुथरा दीख रहा है

जैसे लिपा-पुता घर-आँगन

हलाक हुआ उतना अधिक

भर उठा है जितना

चमक रहा है एक बूँद सूरज कपोल पर

आँखों के रास्ते अड़ते-अड़ाते

उमड़ पड़ा है अथाह विश्वास

ख़ुद पर पहली बार