भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सोमवार / सुशान्त सुप्रिय" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुशान्त सुप्रिय |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

07:33, 5 जुलाई 2016 के समय का अवतरण

सुबह वह मुझे
झकझोर कर उठाता है

उसे देखकर
मुझे ऐसा लगता है जैसे
किसी दुर्घटना के
मृतकों की सूची में
मैं अपना नाम
देख रहा हूँ

उसे देखकर
मेरे तमाम उभरे हुए रंग
दब जाते हैं
और मेरे भीतर का नायक
अपने मन की कहानी
पीछे छोड़कर
लौटने की तैयारी
करने लगता है
एक बदरंग यांत्रिक दुनिया में...

मैं एक तिल-सा
रविवार के चित्र की ठोड़ी पर
सदा के लिए बस जाना चाहता हूँ
किंतु हर सोमवार मुझे
दीवार पर ठुकी
उस कील-सा
अकेला कर जाता है
जिससे उसका पसंदीदा चित्र
उतार लिया गया हो