भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मेरे आँसू कागज़ पर थक जाते चलते-चलते / डी. एम. मिश्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=डी. एम. मिश्र |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> मे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
 
पंक्ति 2: पंक्ति 2:
 
{{KKRachna
 
{{KKRachna
 
|रचनाकार=डी. एम. मिश्र
 
|रचनाकार=डी. एम. मिश्र
|संग्रह=
+
|संग्रह=आईना-दर-आईना / डी. एम. मिश्र
 
}}
 
}}
 
{{KKCatGhazal}}
 
{{KKCatGhazal}}

11:48, 2 जनवरी 2017 के समय का अवतरण

मेरे आँसू कागज़ पर थक जाते चलते-चलते
वो आँसू कैसे होंगे जो अंगारों पर बहते।

इश्क मुहब्बत हुस्न रूप की बातें करते-करते
कब हम लगे चीखने यारो ग़ज़लें कहते-कहते।

कैसा ये आईना है कैसी इसमें तस्वीरें
पत्थर पेट पे बाँध के बूढ़े रिक्शा खींचा करते।

बादल की मीठी बूँदेा से कोई फ़र्क़ न पड़ता
सारा सिंधु हुआ है खारा आँसू गिरते- गिरते।

एक जुलाहे को जब देखा फटे हुए कपड़े में
सारे सपने चूर हो गये रेशम बुनते - बुनते।