"इस भयानक समय में (कविता) / कुमार कृष्ण" के अवतरणों में अंतर
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार कृष्ण |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
Sharda suman (चर्चा | योगदान) छो (Sharda suman ने इस भयानक समय में / कुमार कृष्ण पर पुनर्निर्देश छोड़े बिना उसे [[इस भयानक समय में (कविता) / क...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
22:35, 21 अप्रैल 2017 के समय का अवतरण
भयानक समय में कवि नहीं लिखता कविता
वह बनाता है घोंसले
बचाई जा सके जहाँ मनुष्यता
सुरक्षित रह सकें सपने
छोटी-छोटी खुशियों के बीज
हिम्मत-हौसला और उम्मीद की गुदड़ी
वह छानता है लगातार शब्दों से झूठ
बनाता है मीठा मालपुआ
गाँव-दर-गाँव माँग कर लाता है जौ के सत्तू
बैठ जाता है चुपचाप उसे ले कर
भूख और भीख की भीड़ में
वह जानता है-
भयानक समय में हमलावर
हथियार से नहीं
प्यार से, शिष्टाचार से
रंग-बिरंगे बाज़ार से मारता है
कवि लिखता है शिष्टाचार की नयी परिभाषाएँ
भयानक समय में कवि ढूँढ़ता है-
पुराने काग़ज़ों में ज़िन्दा रहने का नुसखा
ढूँढ़ता है मनुष्यता को बचाने की दवा
ढूँढंता है संवेदना के सन्दूक को छुपाने की जगह
लफ़्ज़ों की दीवार में
भयानक समय में कवि-
विवेक और विज़न की वीणा पर
साधता है नयी सदी के बीज मन्त्र
जब तमाम लोग
जा रहे होते हैं बाबाओं की गुफाओं में
सजाता है वह-
भगतसिंह के दस्तावेज़
शब्दों की बैलगाड़ी में
जीता है वह-
इस उम्मीद के साथ-
इंटरनैट के जंगल में
नहीं भूले अभी भी कुछ लोग
पुस्तकें उपहार में देना
नहीं भूले-
सूखे बाँस पर बजाना
कोई पुराना लोकगीत।