भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बिन माँ की बच्ची / अनुभूति गुप्ता" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनुभूति गुप्ता |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:18, 2 मई 2017 के समय का अवतरण

क्यों मेरे भीतर
यह सवाल
बार-बार
हर बार
पनपता है?
हर किसी के पास
प्यारी-सी माँ है
तो बापू
मुझे थामने को
‘मेरी माँ कहाँ है’

बापू की
लाचार आँखों से
छलकता हुआ सावन
लरजते हुए भावुक
टूटे-फूटे शब्द
हौले-हौले सबकुछ
कह देते हैं

हिचकियाँ बतलाती है
कि
मेरी माँ मुझे बहुत
याद करती है
जब भी
देखतीं हूँ आईना
मुझमें
मेरी माँ दिखती है।