भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"प्रिय तुम्हें मेरा निमन्त्रण मिल चुका है / बलबीर सिंह 'रंग'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बलबीर सिंह 'रंग' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

14:28, 23 जून 2017 के समय का अवतरण

प्रिय तुम्हें मेरा निमन्त्रण मिल चुका है,
अब तुम्हारा पंथ है, आओ न आओ।

जो कहीं जाते न थे, वे आ चुके हैं,
जो कभी गाते न थे, वे गा चुके हैं,
स्वप्न-गंधा रागिनी मैंने जगादी-
अब तुम्हारा कंठ है, गाओ न गाओ।
प्रिय...

कर लिया है धूल का शृंगार मैंने,
दे दिया है शून्य को विस्तर मैंने,
इन्द्र-धनुषी मेघ नत मस्तक खड़े हैं-
अब तुम्हारा व्योम है, छाओ न छाओ।
प्रिय...

तुम न आओ मैं बुलाता ही रहूँगा,
वंदना के गीत गाता ही रहूँगा,
हो चुकी पूरी प्रतीक्षा की परीक्षा-
अब तुम्हारा ध्यान है, लाओ न लाओ।
प्रिय...