भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आवाज़ों को सुनसानों तक ले जाने दो / डी. एम. मिश्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=डी. एम. मिश्र |संग्रह=आईना-दर-आईना /...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
(कोई अंतर नहीं)

15:11, 19 अगस्त 2017 का अवतरण

आवाज़ों को सुनसानों तक ले जाने दो।
कुछ पानी रेगिस्तानों तक ले जाने दो।

आँखों के रिश्ते काजल से आगे भी हों,
ग़म के किस्से मुस्कानों तक ले जाने दो।

लड्डू-पेड़े पाषाणों पर खूब चढाते,
कुछ उसमें से इन्सानों तक ले जाने दो।

वो लोकसभा, वो राजसभा क्या करती है,
यह जनता के भी कानों तक ले जाने दो।

यह देश गरीबों का भी है पैसे वालो,
कुछ उनके भी अरमानों तक ले जाने दो।