भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"माना इक सुंदर शहर यहाँ / डी. एम. मिश्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=डी. एम. मिश्र |संग्रह=आईना-दर-आईना /...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
(कोई अंतर नहीं)

15:13, 19 अगस्त 2017 का अवतरण

माना इक सुंदर शहर यहाँ।
पत्थर ही पत्थर मगर यहाँ।

जो निगल रहा है गाँवों को,
बैठा वो असुर है किधर यहाँ।

छमिया भट्ठे की मजदूरन,
कोठे तक की है सफ़र यहाँ।

मँहगू ठेले में नधा रहा,
फाँके पर करके गुज़र यहाँ।

खाने-पीने की चीज़ों में,
भी, कितना घुला है ज़हर यहाँ।

हर तरफ मशीनें दिखती हैं,
इन्सान न आता नजर यहाँ।

रूपया-पैसा मिल जाता है,
चैन न मिलता मगर यहाँ।