भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"दस्तक / तुम्हारे लिए / मधुप मोहता" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधुप मोहता |अनुवादक= |संग्रह=तुम्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
 
पंक्ति 15: पंक्ति 15:
 
इससे पहले कि हर हर्फ़ आँसुओं में धुले,
 
इससे पहले कि हर हर्फ़ आँसुओं में धुले,
 
इससे पहले कि दिल पिघले, लहू हो जाए,
 
इससे पहले कि दिल पिघले, लहू हो जाए,
फिर से आँखों में उतर आए, सुखऱ् हो जाए।
+
फिर से आँखों में उतर आए, सुर्ख़ हो जाए।
  
 
इससे पहले कि तुम उठो, फिर से खो जाओ,
 
इससे पहले कि तुम उठो, फिर से खो जाओ,

09:35, 9 दिसम्बर 2017 के समय का अवतरण

इससे पहले कि ये रात फिर बदले पहलू,
इससे पहले कि हर शम‘अ गुल हो जाए,
इससे पहले कि ख़्वाब की हर रंगीनी,
फिर सियह रात को ओढ़े, और सो जाए।

इससे पहले कि मैं-मैं और तुम-तुम न रहो,
इससे पहले कि हर हर्फ़ आँसुओं में धुले,
इससे पहले कि दिल पिघले, लहू हो जाए,
फिर से आँखों में उतर आए, सुर्ख़ हो जाए।

इससे पहले कि तुम उठो, फिर से खो जाओ,
इससे पहले कि सहर नींद के दर दस्तक दे,
इससे पहले कि कोई तुमसे-मुझसे कुछ कह दे,
ज़रा सा वक़्त है, आओ कि इश्क़ हो जाए।