भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"उमड़े हुए अश्कों को रवानी नहीं देता / साग़र पालमपुरी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनोहर 'साग़र' पालमपुरी }} Category:ग़ज़ल उमड़े हुए अश्कों क...)
 
(कोई अंतर नहीं)

14:29, 29 जून 2008 के समय का अवतरण

उमड़े हुए अश्कों को रवानी नहीं देता

अब हादसा भी कोई कहानी नहीं देता


तन्हाई के सहरा में हवा का कोई झोंका

बचपन की कोई याद पुरानी नहीं देता


ये वक़्त है ज़ालिम कि मेरे माँगने पर भी

लौटा के मुझे मेरी जवानी नहीं देता


हैरत है कि इस दौर में समझें जिसे अपना

वो ग़म के सिवा कोई निशानी नहीं देता


मशहूर थी जिस शहर की मेहमान नवाज़ी

प्यासों को वहाँ अब कोई पानी नहीं देता


‘साग़र’! है तमन्ना कि ग़ज़ल हम भी सुनायें

मौसम ही कोई शाम सुहानी नहीं देता