भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तिरे वजूद की ख़ुशबू का पैरहन पहना / मेहर गेरा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मेहर गेरा |अनुवादक= |संग्रह=लम्हो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

09:19, 29 सितम्बर 2018 के समय का अवतरण

 
तिरे वजूद की ख़ुशबू का पैरहन पहना
तिरे ही लम्स को ओढ़ा तिरा बदन पहना

वो शख्स भीग के ऐसे लगा मुझे जैसे
कँवल के फूल ने पानी बदन बदन पहना

खमोश कोहे-निदा था कई बरस से मगर
हरेक शख्स ने था फिर भी इक कफ़न पहना

सभी का जिस्म नई रुत ने आज ढांप दिया
हरेक पेड़ ने पत्तों का पैरहन पहना

तिरे बदन की ज़िया इस तरह लगे जैसे
इक आफताब को तूने किरन-किरन पहना

लिबास मेहर कुछ ऐसा मिला तुझे जिसको
तमाम उम्र ही तूने शिकन शिकन पहना।