भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बीते दिनों की याद दिलाती है ज़िन्दगी / अनु जसरोटिया" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनु जसरोटिया |अनुवादक= |संग्रह=ख़...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:55, 30 सितम्बर 2018 के समय का अवतरण

बीते दिनों की याद दिलाती है ज़िन्दगी
बिछुड़े हुओं को फिर से मिलाती है ज़िन्दगी

ठोकर लगे तो राह पे आती है ज़िन्दगी
क्या क्या सबक़ बशर को सिखाती है ज़िन्दगी

हंस हंस के ज़िन्दगी का सफ़र तय किया करें
रोते हुओं को और रुलाती है ज़िन्दगी

हर शय है ज़िन्दगी के ख़ज़ाने में दोस्तो
ख़ुशियों के साथ ग़म भी दिखाती है ज़िन्दगी

सुब्हों को अपने नूर से करती है माला माल
शामों को पुर -बहार बनाती है ज़िन्दगी

फूलों की सेज भी कभी करती है ये अता
कंाटों पे भी बशर को सुलाती है ज़िन्दगी

शामिल अगर हो साथ बुज़र्गों की भी दुआ
हमराह अपने बरकतें लाती है ज़िन्दगी

ऊंचे मुक़ðरों ही से मिलती हैं एक दिन
वेा नेक-नामियां जो कमाती है ज़िन्दगी

तक़दीर अपनी ये है कि विष से भरा हुआ
हर रोज़ एक जाम पिलाती है ज़िन्दगी