भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"मुफ़लिसों पर हँसा नहीं करते / अनु जसरोटिया" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनु जसरोटिया |अनुवादक= |संग्रह=ख़...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
12:58, 30 सितम्बर 2018 के समय का अवतरण
मुफ़लिसों पर हँसा नहीं करते
हम तो ऐसी ख़ता नहीं करते
चांदनी कह रही है हंस हंस कर
चांद सब को मिला नहीं करते
जाने किस दम ज़मीं पे आ जाएं
इतना ऊँचा उड़ा नहीं करते
झूट, धोका, फ़रेब, मक्रो-रिया
लोग दुनिया में क्या नहीं करते
जिनकी ख़ानाबदोशी फ़ितरत है
वो कहीं भी बसा नहीं करते
बंधुआ मज़दूर को कभी मालिक
हक़्क़े- मह्नत अदा नहीं करते