भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अब ये फूलों पे चल नहीं सकती / अनु जसरोटिया" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनु जसरोटिया |अनुवादक= |संग्रह=ख़...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

13:12, 30 सितम्बर 2018 के समय का अवतरण

अब ये फूलों पे चल नहीं सकती
मेरी क़िस्मत बदल नहीं सकती

दिल में कोई क़याम कर ले जब
याद उसकी निकल नहीं सकती

सारी दुनिया बदल भी जाए अगर
माँ की ममता बदल नहीं सकती

जिसकी रग रग में ज़हरे-नफ़रत हो
शाख़ हरगिज़ वो फल नहीं सकती

ऐसी हस्ती भी कोई हस्ती है
राहे-हक़ पर जो चल नहीं सकती

हर गुले तर पे आयेगा भंवरा
उसकी फ़ितरत बदल नहीं सकती

ज़ीस्त है रौशनी की पर्वरदा
ज़ुल्मतों में ये ढल नहीं सकती

एक ऐसी घड़ी भी आती है
आ के हरगिज़ जो टल नहीं सकती

ये खटकती रहेगी कांटे सी
दिल की हसरत निकल नहीं सकती

ज़िन्दगी राहे-इश्क़ में अक्सर
खा के ठोकर संभल नहीं सकती