भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"फ़़ोन पर उन से मुलाक़ात हुआ करती है / अनु जसरोटिया" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनु जसरोटिया |अनुवादक= |संग्रह=ख़...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
13:33, 30 सितम्बर 2018 के समय का अवतरण
फ़़ोन पर उन से मुलाक़ात हुआ करती है
बातों बातों में बसर रात हुआ करती है
लोग सूखे से तड़पते हैं मगर अपने यहां
रात-दिन अश्कों की बरसात हुआ करती है
जिन पे बरसात हसीं तौहफ़ों की होती थी कभी
उन पे अब ता’नों की बरसात हुआ करती है
भूल कर भी न कभी प्यार किसी से करना
ज़िन्दगी वाक़िफ़ें-सदमात हुआ करती है
जब भी लिखती हूं ग़ज़ल कोई नई तो उसकी
लफ़्ज़े-अल्लह से शुरुआत हुआ करती है
रु-ब-रु जिन से मुलाक़ात हुआ करती थी
उन से ख़ाब्बों में मुलाक़ात हुआ करती है