भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मुस्कुराते थे कभी जो तेरे होंटों की तरह / सुरेश चन्द्र शौक़" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेश चन्द्र शौक़ |संग्रह = आँच / सुरेश चन्द्र शौ...)
 
(कोई अंतर नहीं)

16:07, 20 सितम्बर 2008 के समय का अवतरण

मुस्कुराते थे कभी जो तेरे होंटों की तरह

अब सुलगते हैं वही गुल मेरे ज़ख़्मों की त्रह


कुछ सरोकार ज़माने से न कुछ ख़ुद से ग़रज़

ज़िन्दगी आजकल अपनी है फ़क़ीरों की तरह


हम भी शैदा हैं तिरे हम भी हैं मुश्ताक़ तिरे

ज़िन्दगी हम से भी पेश आ कभी अपनों की तरह


दिल तो क्या जान भी हम तुझ पे लुटा देते , मगर

तूने चाहा न हमें चाहने वालों की तरह


लौ लगाई थी कभी हमने किसी से ऐ ‘शौक़’

उम्र भर जलते रहे शब के चिराग़ों की तरह.


शैदा= मुग्ध; मुश्ताक़=अभिलाषी; शब=रात