भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सलीब—ए—रन्ज है इस दहर में वफ़ा के लिए / सुरेश चन्द्र शौक़" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेश चन्द्र शौक़ |संग्रह = आँच / सुरेश चन्द्र शौ...)
 
(कोई अंतर नहीं)

16:11, 20 सितम्बर 2008 के समय का अवतरण

सलीब—ए—रन्ज है इस दहर में वफ़ा के लिए

सज़ा है कितनी कड़ी और किस ख़ता के लिए


ख़ुदा परस्तो ! बशर की भी कोई बात करो

ख़ुदा—ख़ुदा ही न कहते रहो ख़ुदा के लिए


ये ज़िन्दगी है कि ज़िन्दाँ की चार—दीवारी

क़दम —क़दम पे सलासिल हैं दस्तो—पा के लिए


छ्टे न अब भी अँधेरा तो बदनसीबी है

जला दिए हैं लहू के दिये ज़िया के लिए


मिटा दो हमको मगर वक़्त के ख़ुदावन्दो

हमारे होंट खुलेंगे न इल्तिज़ा के लिए.


सलीब—ए—रंज=दुख रूपी सूली;दहर=दिनिया;ख़ता= अपराध; ख़ुदापरस्त= परमात्मा को पूजने वाले; ज़िन्दाँ—क़ैदख़ाना; सलासिल=ज़ंजीर;दस्तो—पा=हाथ पैर;ज़िया=रौशनी;इल्तिजा=निवेदन