भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जाना था रास्ते में अगर छोड़ कर मुझे / सुरेश चन्द्र शौक़" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेश चन्द्र शौक़ |संग्रह = आँच / सुरेश चन्द्र शौ...)
 
(कोई अंतर नहीं)

16:21, 20 सितम्बर 2008 के समय का अवतरण

जाना था रास्ते में अगर छोड़ कर मुझे

हमराह क्यों लिया था मिरे हमसफ़र मुझे


होने लगा है रोज़ ये रंगीन हादसा

मुड़—मुड़ के देखता है कोई देख कर मुझे


गुम हूँ न जाने कौन से आलम में इन दिनों

अपनी ख़बर है अब न तुम्हारी ख़बर मुझे


तुमने तो इत्तिफ़ाक़ से देखा था इस तरफ़

बरबाद कर गई है तुम्हारी नज़र मुझे


ऐ ‘शौक़’ पी थी उनकी निगाहों से एक दिन

महसूस हो रहा है अभी तक असर मुझे.