भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बरसात थी अश्कों की हम हँसकर मगर सबसे मिले / अमर पंकज" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमर पंकज |अनुवादक= |संग्रह=हादसों...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

23:47, 4 मई 2025 के समय का अवतरण

बरसात थी अश्कों की हम हँसकर मगर सबसे मिले,
सूखे हुए भी फूल जैसै फिर चमन में हों खिले।

मर-मर के यूँ जीता नहीं आसान होती मौत गर,
ऐ ज़िंदगी मैं चुप ही हूँ हैं मेरे लब अब भी सिले।

हमने सुना था ये कि रब जो चाहता होता वही,
तो रह गया ख़ामोश क्यों जब चाँद तारे भी हिले।

तेरी खुदाई में ख़ुदा मिलता अगर इंसाफ़़ तो,
मायूस जग होता नहीं होते नहीं सबको गिले।

सहना पड़ेगा कह्र हर अब आह मत भर तू ‘अमर’,
दुश्मन दिलों में बस गया था इसलिये तो दिल छिले।