भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"उसको घर लौट आना ही था / जहीर कुरैशी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जहीर कुरैशी |संग्रह=भीड़ में सबसे अलग / जहीर कुर...) |
|||
पंक्ति 12: | पंक्ति 12: | ||
आदतन मुस्कुराना ही था | आदतन मुस्कुराना ही था | ||
− | + | बूढ़े तोते पढ़ें न पढ़ें | |
शिक्षकों को पढ़ाना ही था | शिक्षकों को पढ़ाना ही था | ||
15:27, 17 दिसम्बर 2008 का अवतरण
उसको घर लौट आना ही था
घौंसले मेम ठिकाना ही था
कैमरा ‘फ़ेस’ करते हुए
आदतन मुस्कुराना ही था
बूढ़े तोते पढ़ें न पढ़ें
शिक्षकों को पढ़ाना ही था
तन से व्यापार करती थी जो
रूप उसका खजाना ही था
शत्रु पर वार करना भी था
और खुद को बचाना ही था
रोशनी घर में घुसते हुए
आँख को चौंधियाना ही था
मुक्ति के पक्षधर के लिए
जिन्दगी कैदखाना ही था.