भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"साथ चलते आ रहे हैं पास आ सकते नहीं / बशीर बद्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
छो
 
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
रचनाकार: [[बशीर बद्र]]
+
{{KKGlobal}}
[[Category:गज़ल]]  
+
{{KKRachna
[[Category:बशीर बद्र]]
+
|रचनाकार=बशीर बद्र
 +
}}
 +
[[Category:ग़ज़ल]]
 +
<poem>
 +
साथ चलते आ रहे हैं पास आ सकते नहीं
 +
इक नदी के दो किनारों को मिला सकते नहीं
  
~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~
+
देने वाले ने दिया सब कुछ अजब अंदाज से
 +
सामने दुनिया पड़ी है और उठा सकते नहीं
  
साथ चलते आ रहे हैं पास आ सकते नहीं<br>
+
इस की भी मजबूरियाँ हैं, मेरी भी मजबूरियाँ हैं
इक नदी के दो किनारों को मिला सकते नहीं<br><br>
+
रोज मिलते हैं मगर घर में बता सकते नहीं
  
देने वाले ने दिया सब कुछ अजब अंदाज से<br>
+
आदमी क्या है गुजरते वक्त की तसवीर है
सामने दुनिया पड़ी है और उठा सकते नहीं<br><br>
+
जाने वाले को सदा देकर बुला सकते नहीं
  
इस की भी मजबूरियाँ हैं, मेरी भी मजबूरियाँ हैं<br>
+
किस ने किस का नाम ईंट पे लिखा है खून से
रोज मिलते हैं मगर घर में बता सकते नहीं<br><br>
+
इश्तिहारों से ये दीवारें छुपा सकते नहीं
  
आदमी क्या है गुजरते वक्त की तसवीर है <br>
+
उस की यादों से महकने लगता है सारा बदन
जाने वाले को सदा देकर बुला सकते नहीं<br><br>
+
प्यार की खुशबू को सीने में छुपा सकते नहीं
  
किस ने किस का नाम ईंट पे लिखा है खून से<br>
+
राज जब सीने से बाहर हो गया अपना कहाँ
इश्तिहारों से ये दीवारें छुपा सकते नहीं<br><br>
+
रेत पे बिखरे हुए आँसू उठा सकते नहीं
  
उस की यादों से महकने लगता है सारा बदन<br>
+
शहर में रहते हुए हमको जमाना हो गया
प्यार की खुशबू को सीने में छुपा सकते नहीं<br><br>
+
कौन रहता है कहाँ कुछ भी बता सकते नहीं
  
राज जब सीने से बाहर हो गया अपना कहाँ<br>
+
पत्थरों के बर्तनों में आँसू को क्या रखें
रेत पे बिखरे हुए आँसू उठा सकते नहीं<br><br>
+
फूल को लफ्जों के गमलों में खिला सकते नहीं
 
+
</poem>
शहर में रहते हुए हमको जमाना हो गया<br>
+
कौन रहता है कहाँ कुछ भी बता सकते नहीं<br><br>
+
 
+
पत्थरों के बर्तनों में आँसू को क्या रखें<br>
+
फूल को लफ्जों के गमलों में खिला सकते नहीं<br><br>
+

16:11, 14 फ़रवरी 2009 के समय का अवतरण

साथ चलते आ रहे हैं पास आ सकते नहीं
इक नदी के दो किनारों को मिला सकते नहीं

देने वाले ने दिया सब कुछ अजब अंदाज से
सामने दुनिया पड़ी है और उठा सकते नहीं

इस की भी मजबूरियाँ हैं, मेरी भी मजबूरियाँ हैं
रोज मिलते हैं मगर घर में बता सकते नहीं

आदमी क्या है गुजरते वक्त की तसवीर है
जाने वाले को सदा देकर बुला सकते नहीं

किस ने किस का नाम ईंट पे लिखा है खून से
इश्तिहारों से ये दीवारें छुपा सकते नहीं

उस की यादों से महकने लगता है सारा बदन
प्यार की खुशबू को सीने में छुपा सकते नहीं

राज जब सीने से बाहर हो गया अपना कहाँ
रेत पे बिखरे हुए आँसू उठा सकते नहीं

शहर में रहते हुए हमको जमाना हो गया
कौन रहता है कहाँ कुछ भी बता सकते नहीं

पत्थरों के बर्तनों में आँसू को क्या रखें
फूल को लफ्जों के गमलों में खिला सकते नहीं