भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"रामायण का एक सीन / बृज नारायण चकबस्त / भाग १" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
छो
पंक्ति 7: पंक्ति 7:
  
 
रुखसत हुआ वो बाप से ले कर खुदा का नाम <br>
 
रुखसत हुआ वो बाप से ले कर खुदा का नाम <br>
राह-ए-वफ़ा कि मन्ज़िल-ए-अव्वल हुई तमाम <br>
+
राह-ए-वफ़ा की मन्ज़िल-ए-अव्वल हुई तमाम <br>
मन्ज़ूर था जो माँ कि ज़ियारत का इंतज़ाम <br>
+
मन्ज़ूर था जो माँ की ज़ियारत का इंतज़ाम <br>
 
दामन से अश्क पोंछ के दिल से किया कलाम <br><br>
 
दामन से अश्क पोंछ के दिल से किया कलाम <br><br>
  
पंक्ति 14: पंक्ति 14:
 
देखा हमें उदास तो ग़म होगा और भी <br><br>
 
देखा हमें उदास तो ग़म होगा और भी <br><br>
  
दिल को संभालता हुआ आखिर वो नौ-निहाल <br>
+
दिल को संभालता हुआ आखिर वो नौनिहाल <br>
 
खामोश माँ के पास गया सूरत-ए-खयाल <br>
 
खामोश माँ के पास गया सूरत-ए-खयाल <br>
 
देखा तो एक दर में है बैठी वो खस्ता हाल <br>
 
देखा तो एक दर में है बैठी वो खस्ता हाल <br>
सक्त सो हो गया है, ये है शिद्दत-ए-मलाल <br><br>
+
सकता सो हो गया है, ये है शिद्दत-ए-मलाल <br><br>
  
 
तन में लहू का नाम नहीं, ज़र्द रंग है <br>
 
तन में लहू का नाम नहीं, ज़र्द रंग है <br>
पंक्ति 25: पंक्ति 25:
 
नूर-ए-नज़र पे दीद-ए-हसरत से की निगाह <br>
 
नूर-ए-नज़र पे दीद-ए-हसरत से की निगाह <br>
 
जुम्बिश हुई लबों को, भरी एक सर्द आह <br>
 
जुम्बिश हुई लबों को, भरी एक सर्द आह <br>
ली गोशा हाए चश्म से अश्कों ने रुख की राह <br><br>
+
ली गोशाहाए चश्म से अश्कों ने रुख की राह <br><br>
  
 
चेहरे का रंग हालत-ए-दिल खोलने लगा <br>
 
चेहरे का रंग हालत-ए-दिल खोलने लगा <br>
 
हर मू-ए-तन ज़बाँ की तरह बोलने लगा <br><br>
 
हर मू-ए-तन ज़बाँ की तरह बोलने लगा <br><br>
  
आखिर, असीर-ए-यास का क़ुफ़ल-ए-दहन खुला <br>
+
आखिर, असीर-ए-यास का क़ुफ़्ले-दहन खुला <br>
अफ़साना शदायद-ए-रंज-ओ-महन खुला <br>
+
अफ़साना-ए-शदायद-ए-रंज-ओ-महन खुला <br>
 
इक दफ़्तर-ए-मुज़ालिम-ए-चर्ख-ए-कुहन खुला<br>  
 
इक दफ़्तर-ए-मुज़ालिम-ए-चर्ख-ए-कुहन खुला<br>  
वो था दहान-ए-ज़ख्म, के बाब-ए-सुखन खुला <br><br>
+
वो था दहां-ए-ज़ख्म, के बाब-ए-सुखन खुला <br><br>
  
दर्द-ए-दिल-ए-गरीब जो सर्फ़-ए-बयां हुआ <br>
+
दर्द-ए-दिल-ए-ग़रीब जो सर्फ़-ए-बयां हुआ <br>
 
ख़ून-ए-जिगर का रंग सुखन से अयां हुआ <br><br>
 
ख़ून-ए-जिगर का रंग सुखन से अयां हुआ <br><br>
  
रो कर कहा; खामोश खडे़ क्यों हो मेरी जाँ? <br>
+
रो कर कहा; खामोश खड़े क्यों हो मेरी जाँ? <br>
 
मैं जानती हूँ, किस लिये आये हो तुम यहाँ <br>
 
मैं जानती हूँ, किस लिये आये हो तुम यहाँ <br>
 
सब की खुशी यही है तो सहरा को हो रवाँ <br>
 
सब की खुशी यही है तो सहरा को हो रवाँ <br>
पंक्ति 47: पंक्ति 47:
  
 
दुनिया का हो गया है ये कैसा लहू सफ़ेद? <br>
 
दुनिया का हो गया है ये कैसा लहू सफ़ेद? <br>
अंधा किये हुए है ज़र-ओ-माल की उम्मीद <br>
+
अंधा किये हुए है ज़र-ओ-माल की उम्मेद <br>
 
अंजाम क्या हुआ? कोई नहीं जानता ये भेद <br>
 
अंजाम क्या हुआ? कोई नहीं जानता ये भेद <br>
सोचे बशर, तो जिस्म हो लर्ज़ां मिसाल-ए-बेइद <br><br>
+
सोचे बशर, तो जिस्म हो लर्ज़ां मिसाल-ए-बेद <br><br>
  
 
लिखी है क्या हयात-ए-अबद इन के वास्ते? <br>
 
लिखी है क्या हयात-ए-अबद इन के वास्ते? <br>
फैला रहे हैं जल ये किस दिन के वास्ते? <br><br>
+
फैला रहे हैं जाल ये किस दिन के वास्ते? <br><br>
  
 
लेती किसी फ़क़ीर के घर में अगर जनम <br>
 
लेती किसी फ़क़ीर के घर में अगर जनम <br>
पंक्ति 60: पंक्ति 60:
  
 
मैं खुश हूँ फूँक दे कोई इस तख़्त-ओ-ताज को <br>
 
मैं खुश हूँ फूँक दे कोई इस तख़्त-ओ-ताज को <br>
तुम ही नहीं तो आग लगाऊँगी राज को <br><br>
+
तुम ही नहीं, तो आग लगाऊँगी राज को <br><br>
  
 
किन किन रियाज़तों से गुज़ारे हैं माह-ओ-साल <br>
 
किन किन रियाज़तों से गुज़ारे हैं माह-ओ-साल <br>
पंक्ति 73: पंक्ति 73:
 
घर जिन के बेचिराग़ रहे आह! उम्र भर <br>
 
घर जिन के बेचिराग़ रहे आह! उम्र भर <br>
 
रहता मेरा भी नख्ल-ए-तमन्ना जो बेसमर <br>
 
रहता मेरा भी नख्ल-ए-तमन्ना जो बेसमर <br>
ये जाये सबर थी, के दुआ में नहीं असर <br><br>
+
ये जा-ए सबर थी, के दुआ में नहीं असर <br><br>
  
 
लेकिन यहाँ तो बन के मुक़द्दर बिगड़ गया <br>
 
लेकिन यहाँ तो बन के मुक़द्दर बिगड़ गया <br>
पंक्ति 95: पंक्ति 95:
  
 
फिर अर्ज़ की ये मादर-ए-नाशाद के हुज़ूर <br>
 
फिर अर्ज़ की ये मादर-ए-नाशाद के हुज़ूर <br>
मायूस क्युँ हैं आप? अलम का है क्युँ वफ़ूर? <br>
+
मायूस क्यूं हैं आप? अलम का है क्यूं वफ़ूर? <br>
 
सदमा ये शाक़ आलम-ए-पीरी है ज़रूर <br>
 
सदमा ये शाक़ आलम-ए-पीरी है ज़रूर <br>
 
लेकिन न दिल से कीजिये सब्र-ओ-क़रार दूर <br>
 
लेकिन न दिल से कीजिये सब्र-ओ-क़रार दूर <br>

03:19, 24 दिसम्बर 2006 का अवतरण

रचनाकार: बृज नारायण चकबस्त

~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*

रुखसत हुआ वो बाप से ले कर खुदा का नाम
राह-ए-वफ़ा की मन्ज़िल-ए-अव्वल हुई तमाम
मन्ज़ूर था जो माँ की ज़ियारत का इंतज़ाम
दामन से अश्क पोंछ के दिल से किया कलाम

इज़हार-ए-बेकसी से सितम होगा और भी
देखा हमें उदास तो ग़म होगा और भी

दिल को संभालता हुआ आखिर वो नौनिहाल
खामोश माँ के पास गया सूरत-ए-खयाल
देखा तो एक दर में है बैठी वो खस्ता हाल
सकता सो हो गया है, ये है शिद्दत-ए-मलाल

तन में लहू का नाम नहीं, ज़र्द रंग है
गोया बशर नहीं, कोइ तस्वीर-ए-संग है

क्या जाने किस खयाल में गुम थी वो बेगुनाह
नूर-ए-नज़र पे दीद-ए-हसरत से की निगाह
जुम्बिश हुई लबों को, भरी एक सर्द आह
ली गोशाहाए चश्म से अश्कों ने रुख की राह

चेहरे का रंग हालत-ए-दिल खोलने लगा
हर मू-ए-तन ज़बाँ की तरह बोलने लगा

आखिर, असीर-ए-यास का क़ुफ़्ले-दहन खुला
अफ़साना-ए-शदायद-ए-रंज-ओ-महन खुला
इक दफ़्तर-ए-मुज़ालिम-ए-चर्ख-ए-कुहन खुला
वो था दहां-ए-ज़ख्म, के बाब-ए-सुखन खुला

दर्द-ए-दिल-ए-ग़रीब जो सर्फ़-ए-बयां हुआ
ख़ून-ए-जिगर का रंग सुखन से अयां हुआ

रो कर कहा; खामोश खड़े क्यों हो मेरी जाँ?
मैं जानती हूँ, किस लिये आये हो तुम यहाँ
सब की खुशी यही है तो सहरा को हो रवाँ
लेकिन मैं अपने मुँह से न हर्गिज़ कहूँगी "हाँ"

किस तरह बन में आँख के तारे को भेज दूँ?
जोगी बना के राज दुलारे को भेज दूँ?

दुनिया का हो गया है ये कैसा लहू सफ़ेद?
अंधा किये हुए है ज़र-ओ-माल की उम्मेद
अंजाम क्या हुआ? कोई नहीं जानता ये भेद
सोचे बशर, तो जिस्म हो लर्ज़ां मिसाल-ए-बेद

लिखी है क्या हयात-ए-अबद इन के वास्ते?
फैला रहे हैं जाल ये किस दिन के वास्ते?

लेती किसी फ़क़ीर के घर में अगर जनम
होते न मेरी जान को सामान ये बहम
डसता न साँप बन के मुझे शौकत-ओ-हशम
तुम मेरे लाल, थे मुझे किस सल्तनत से कम

मैं खुश हूँ फूँक दे कोई इस तख़्त-ओ-ताज को
तुम ही नहीं, तो आग लगाऊँगी राज को

किन किन रियाज़तों से गुज़ारे हैं माह-ओ-साल
देखी तुम्हारी शक्ल जब ऐ मेरे नौ-निहाल!
पूरा हुआ जो ब्याह का अरमान था कमाल
आफ़त आयी मुझ पे, हुए जब सफ़ेद बाल

छूटती हूँ उन से, जोग लें जिन के वास्ते
क्या सब किया था मैने इसी दिन के वास्ते?

ऐसे भी नामुराद बहुत आयेंगे नज़र
घर जिन के बेचिराग़ रहे आह! उम्र भर
रहता मेरा भी नख्ल-ए-तमन्ना जो बेसमर
ये जा-ए सबर थी, के दुआ में नहीं असर

लेकिन यहाँ तो बन के मुक़द्दर बिगड़ गया
फल फूल ला के बाग़-ए-तमन्ना उजड़ गया

सरज़ाद हुए थे मुझसे खुदा जाने क्या गुनाह
मझधार में जो यूँ मेरी कश्ती हुई तबाह
आती नज़र नहीं कोई अमन-ओ-अमां कि राह
अब यां से कूच हो तो अदम में मिले पनाह

तक़्सीर मेरी, खालिक़-ए-आलम बहल करे
आसान मुझ गरीब की मुश्किल अजल करे

सुन कर ज़बाँ से माँ की ये फ़रयाद दर्द-ख़ेज़
उस खस्त जाँ के दिल पे ग़म की तेग-ए-तेज़
आलम ये था क़रीब, के आँखें हों अश्क-रेज़
लेकिन हज़ार ज़ब्त से रोने से की गुरेज़

सोचा यही, के जान से बेकस गुज़र न जाये
नाशाद हम को देख कर माँ और मर न जाये

फिर अर्ज़ की ये मादर-ए-नाशाद के हुज़ूर
मायूस क्यूं हैं आप? अलम का है क्यूं वफ़ूर?
सदमा ये शाक़ आलम-ए-पीरी है ज़रूर
लेकिन न दिल से कीजिये सब्र-ओ-क़रार दूर