भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बना धूल रख मुझको अपनी गली में / प्रेम नारायण 'पंकिल'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेम नारायण 'पंकिल' |संग्रह= }} Category:कविता <poem> बना …)
 
(कोई अंतर नहीं)

06:40, 23 जनवरी 2010 के समय का अवतरण

बना धूल रख मुझको अपनी गली में।
किसी भाँति लिपटूँ तेरी पद तली में।।1।।

अभीं तुमको भजती अभीं भज चलेगी,
लगा दो प्रभु रोक मति मनचली में।।2।।

बली काम की वेदना से विकल हूँ
रही जिन्दगी बीत खल-मंडली में।।3।।

रखो मत कसर कुछ भी अपनी तरफ से
चखा दो मजा क्या तेरी बेकली में।।4।।

दयामय चपल मन को जबरन फॅंसा लो
चरण कंज नख-चन्द्रिका निर्मली में।।5।।

हृदय धाम में नाथ स्वागत तुम्हारा
विराजो मेरे उर की ’पंकिल’ कली में।।6।।