भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"कुछ नहीं कर पा रहे तुम / केदारनाथ अग्रवाल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=मार प्यार की थापें / के…) |
छो ("कुछ नहीं कर पा रहे तुम / केदारनाथ अग्रवाल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite))) |
(कोई अंतर नहीं)
|
23:46, 17 अक्टूबर 2010 के समय का अवतरण
कुछ नहीं कर पा रहे तुम
करने के काम से उनकी तरह कतरा रहे तुम;
न किए का बोध गर्भ की तरह
असमय गिरा रहे तुम;
गर्व से ढमाढम ढोल खोखला बजा रहे तुम;
दृष्टि में उठे अपनी
दूसरों की दृष्टि में गिरे जा रहे तुम;
कुछ नहीं कर पा रहे तुम
सरेआम एक दूसरे को लतिया रहे तुम;
पार्टी की फटफटिया
फटफटा रहे तुम;
देश को समाजवादी नहीं--
घटिया बना रहे तुम;
जाल पर जाल
फाँसने-फँसाने का
बुनते चले जा रहे तुम;
गर्त में गिरते
आदमी को गिराते--
रसातल में और अधिक
पहुँचाते चले जा रहे तुम।
रचनाकाल: २४-०१-१९७४