भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कुछ त्रिवेणियाँ / प्रताप सोमवंशी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रताप सोमवंशी }} Category:त्रिवेणियाँ '''1'''<br> प्यार से तेरे ...)
 
 
पंक्ति 3: पंक्ति 3:
 
|रचनाकार=प्रताप सोमवंशी
 
|रचनाकार=प्रताप सोमवंशी
 
}}
 
}}
[[Category:त्रिवेणियाँ]]
+
[[Category:त्रिवेणी]]
  
 
'''1'''<br>
 
'''1'''<br>

16:01, 23 मई 2009 के समय का अवतरण

1
प्यार से तेरे मैं भरी हूं बहुत,
जिन्दगी इन दिनों हरी है बहुत।

मैने बस पूछा था तुम खाली हो।

2
फिजा में रंग सब तेरे भरे हैं,
तु्म्हारी याद के बादल घिरे हैं।

चाहता हूं कि अब बरस जाओ।

3
पर्वत जैसे दिन होते हैं,
जब हम तेरे बिन होते हैं।

कैसें नापे इस पल को।

4
बेवजह खुद से कुछ सवाल करूं,
बिसरी बातों का फिर ख्याल करू।

कम से कम याद तो ठहर जाए

5
तेरी तस्वीर मुस्कुराती है,
जब भी कहता हूं याद आती है।

प्यार का रूह से ये रिश्ता है।

6
जिन्दगी इन दिनों हरी है बहुत,
प्यार से तेरे मैं भरी हूं बहुत।

मैने पूछा था कि तुम खाली हो।