भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
स्वप्न के
या सत्य के भय-भार से
भाग कर जाता कहाँ संसार से !  रोज़ तुझको सूँघकर कुत्ते निकल जाते क्यों गली में व्यर्थ बदबू दे रहा पगले । मूक भाषा आँख की महती धरोहर है किस जनम के तू स्वयं से ले रहा बदले ।
रोज़ तुझको सूँघ कर
कुत्ते निकल जाते
क्यों गली में व्यर्थ
बदबू दे रहा पगले ।
मूक भाषा आँख की
महती धरोहर है
किस जनम के तू
स्वयँ से ले रहा बदले ।
भोग सीधे वक़्त के तेवर
मत चुनौती के मुकर स्वीकार से !  नोंचकर इस ज़िस्म को क्यों हो रहा नंगा खीझ, लेकिन, सीख अपने आप में रहना । ज़िन्दगी से जोड़कर खोटी तमन्नाएँ भावना में और अब ज़्यादा नहीं बहना ।
नोंच कर इस ज़िस्म को
क्यों हो रहा नँगा
खीझ, लेकिन सीख
अपने आप में रहना ।
ज़िन्दगी से जोड़ कर
खोटी तमन्नाएँ
भावना में और अब
ज़्यादा नहीं बहना ।
ओखली में दे दिया जब सिर
क्या बमकना धनकुटे की मार से !  हैं सृजन के पहरुए इस वक़्त चुप साधे है उन्हें चिन्ता नहीं तेरे गिरे घर की । अस्मिता के ध्वंस पर फिर से खड़े होकर ठीक-से पहचान ध्वनि अपने कटे स्वर की ।
हैं सृजन के पहरुए
इस वक़्त चुप साधे
है उन्हें चिन्ता नहीं
तेरे गिरे घर की ।
अस्मिता के ध्वँस पर
फिर से खड़े होकर
ठीक-से पहचान
ध्वनि
अपने कटे स्वर की ।
ढो रहा तू जो बड़ा पत्थर
मानते, बेडौल है आकार से !
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
53,324
edits