भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"नीला संसार / सविता सिंह" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सविता सिंह |संग्रह=नींद थी और रात थी }} अभी थोड़ा अंधेरा...)
 
छो
 
पंक्ति 2: पंक्ति 2:
 
{{KKRachna
 
{{KKRachna
 
|रचनाकार=सविता सिंह
 
|रचनाकार=सविता सिंह
|संग्रह=नींद थी और रात थी
+
|संग्रह=नींद थी और रात थी / सविता सिंह
 
}}
 
}}
  

17:21, 6 नवम्बर 2007 के समय का अवतरण

अभी थोड़ा अंधेरा है

भाषा में भी सन्नाटा है अभी

अभी बिखरे पड़े हैं रेशम के सारे धागे

सपनों के नीले संसार में ऎंठे

अभी कुछ भी व्यवस्थित नहीं

कविता भी नहीं


मैं चल रही हूँ लेकिन इसी अंधेरे में

जागी चुपचाप समझती

कि जो नीले रेशमी डोरे तैर रहे हैं

और जो भाषा सन्न है मेरी ही चुप से

वह सब कुछ मेरा ही है

एक परखनली मेरे अंधकार की

एक गहरी नीली खाई मेरे होने की


अभी थोड़ा अंधेरा है

और मैं चल रही हूँ लिए नींद बग़ल में