भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बोलो गम / प्रेमशंकर रघुवंशी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमशंकर रघुवंशी }} {{KKCatKavita‎}} <poem> बोलो भाई बोलो गम …)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:01, 28 मार्च 2011 के समय का अवतरण

बोलो भाई बोलो गम
अब तो शेष रहे हम तुम !
बोलो भाई बोलो गम !!

चोर बड़ा या नंगा ऊँचा
है न किसी से कोई कम !

उन्हें सिर्फ़ ख़ुद की चिंता है
चाहे जग हो नरम गरम !

रहबर तो दाख़िल-दफ़्तर हैं
रखे जहाँ पर एटम बम !

सबके लिए सोचते हैं हम
इसीलिए चिंता हरदम !