भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हम अपनी उदासी का असर देख रहे हैं / गुलाब खंडेलवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह= सौ गुलाब खिले / गुलाब खं…)
 
पंक्ति 20: पंक्ति 20:
  
 
आया न काम कुछ यहाँ लहरों से जूझना  
 
आया न काम कुछ यहाँ लहरों से जूझना  
खुद नाव बन गयी है भँवर, देख रहे हैं
+
ख़ुद नाव बन गयी है भँवर, देख रहे हैं
  
 
शायद किसी में प्यार की धड़कन भी सुन पड़े  
 
शायद किसी में प्यार की धड़कन भी सुन पड़े  
हर फूल में एक शोख नज़र देख रहे हैं
+
हर फूल में एक शोख़ नज़र देख रहे हैं
  
 
भाते न थे गुलाब उन्हें फूटी आँख भी  
 
भाते न थे गुलाब उन्हें फूटी आँख भी  
 
मौसम का कुछ हुआ है असर, देख रहे हैं
 
मौसम का कुछ हुआ है असर, देख रहे हैं
 
<poem>
 
<poem>

02:32, 25 जून 2011 का अवतरण


हम अपनी उदासी का असर देख रहे हैं
खुद आयें हैं चलकर वे इधर, देख रहे हैं

हम भी लगी जो आग उधर, देख रहे हैं
यों तो न देखना था, मगर, देख रहे हैं

अब है कहाँ वो जोश कि बाँहों में बाँध लें!
आ-आ के जा रही है लहर, देख रहे हैं

ऐसे तो देखते उन्हें देखा न था कभी
आँखों में बेबसी का ज़हर देख रहे हैं

आया न काम कुछ यहाँ लहरों से जूझना
ख़ुद नाव बन गयी है भँवर, देख रहे हैं

शायद किसी में प्यार की धड़कन भी सुन पड़े
हर फूल में एक शोख़ नज़र देख रहे हैं

भाते न थे गुलाब उन्हें फूटी आँख भी
मौसम का कुछ हुआ है असर, देख रहे हैं