"विरोधी ध्रुवों के बीच / प्रताप सहगल" के अवतरणों में अंतर
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रताप सहगल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पन्ना बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
12:36, 28 सितम्बर 2013 के समय का अवतरण
जो इंसान हम कविता में बुनते हैं
उसी की तलाश हम सड़क पर करते हैं
जो आँखें हम कविता में रचते हैं
उन्हीं आँखों को हम गली के मुहाने पर कोई अनाम सत्य खोजनते हुए
देखना चाहते हैं
जो सपने हम गुफाओं में उकेरते हैं
उन्हें हम चिलचिलाती धूप में
जिं़दा रखना चाहते हैं
संबंधों की ऊष्मा का पानी
जो उड़ चुका है भाप बनकर
उसी की भागीरथी हम
जीवन में उतारना चाहते हैं
बर्तनों की असलियत पर
कलई चढ़ा-चढ़ाकर
एक चमक पालना चाहते हैं
पेड़ों की जड़ों में
स्वार्थ का तेज़ाब डाल-डालकर
उन्हें हरा रखना चाहते हैं
पर्वतों के पाँवों को रेत में बदलकर
करना चाहते हैं उन्हीं के ऊँचे शिखर
पोखरों में उतरकर
करते हैं समुद्र-मंथन
इन विरोधी धु्रवों के बीच
जो एक खुला मैदान है
वहीं हम/खेलने से हैं बचते
नहीं/कभी भी नहीं
ख़ुद को अपनी ही कसौटी पर कसते।