भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"अर्थहीन नहीं है सब / प्रताप सहगल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रताप सहगल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पन्ना बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
12:42, 28 सितम्बर 2013 के समय का अवतरण
जब ज़मीन है
और पाँव भी
तो ज़ाहिर है
हम खड़े भी हैं।
जब सूरज है
और आँखें भी
तो ज़ाहिर है
प्रकाश भी है।
जब फूल है
और नाक भी
तो ज़ाहिर है
खुशबू भी है
जब वीणा है
औन कान भी
तो ज़ाहिर है
संगीत भी है
जब तुम हो
और मैं भी
तो ज़ाहिर है
प्रेम भी है
जब घर है और
पड़ोस भी
तो ज़ाहिर है
समाज भी है
जब यह भी है
और वह भी
यानी नल भी
जल भी और घड़ा
भी
तो ज़ाहिर है
घड़े में जल है
अर्थ की तरह
आदमी है समाज में
हर प्रश्न के
हल की तरह।