भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कबूतर और मैं (3) / प्रताप सहगल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रताप सहगल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:52, 28 सितम्बर 2013 के समय का अवतरण

आज अंडे फूट रहे हैं
एक-एक करके फूटे हैं वे
और दो मांस के लोथड़ों ने
दस्तक दे दी है
इस दुनिया के कपाटों पर
गर्मियों के आने के साथ
अब सुबह-शाम
देखता हूँ उन बच्चों को
बड़ा होते हुए
कबूतरी घंटों बैठी रहती है
उन्हें ममता का स्पर्श देती
चौकस सी देखती रहती है
किसी संभावित हमले को लेकर
पेरशानी है
उसकी आँखों में
नहीं चाहती कबूतरी कि
किसी की नज़र भी पड़े
उसके उन दो बच्चों पर
उन्हें पंख लगने तक।